IND VS WI | भारत और वेस्ट-इंडीज के बीच आज से 2nd टेस्ट की शुरुआत : बन्ने जा रहे ख़ास रिकॉर्ड

भारत और वेस्ट-इंडीज के बीच जारी सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाएगा| इस टेस्ट के दौरान कई रिकार्ड्स बन्ने जा रहे हैं| भारत, 2-टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है|
IND VS WI | भारत और वेस्ट-इंडीज के बीच आज से 2nd टेस्ट की शुरुआत : बन्ने जा रहे ख़ास रिकॉर्ड
Graphic by Shatakshi Sarvesh | Jaano Junction

भारत और वेस्ट-इंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट-सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से त्रिनिदाद एंड टोबेगो के पोर्ट ऑफ़ स्पेन में स्थित क्वीन’स पार्क ओवल में खेला जाएगा| इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे होगी|इससे पहले, इस सीरीज के पहले मैच मैच में भारत ने वेस्ट-इंडीज को एक पारी और 141 रनों से शिकस्त दी थी| सीरीज के परिणाम के अतिरिक्त, इस मैच के रिकार्ड्स के लिहाज से भी कई मायने हैं| 

इस मैच में बन्ने जा रहे कई अनोखे रिकॉर्ड 

इस मैच की शुरुआत के साथ ही:- 

  1. भारत और वेस्ट-इंडीज के बीच आपस में खेला जाने वाला यह 100वां अन्तराष्ट्रीय टेस्ट-मैच हो जाएगा|

  2. विरत कोहली एक और कीर्तिमान रचते हुए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना 500वां मुकाबला खेलेंगे| जिसमें तीनों फॉर्मेट टेस्ट,ODI और टी-20 शामिल हैं|

मैच से पहले एक लीजेंडरी मुलाक़ात

टीम इंडिया से मिलते हुए वेस्ट-इंडीज क्रिकेटर ब्रायन लारा

मैच से दो दिन पहले, जब भारतीय टीम मैदान पर अभ्यास करने उतरी, तो उनसे वेस्ट-इंडीज की तरफ से मिलने के लिए अपने समय के धाकड़ बल्लेबाज़ ब्रायन लारा पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय तीं के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की|

किन खिलाड़ियों के लिए यह टेस्ट मैच बेहद अहम् 

वैसे तो एक खिलाड़ी के लिए हर मैच का महत्त्व बहुत ज्यादा होता है, पर भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों अजिंक्य रहाणे और जयदेव उनाद्कट के लिए आज से शुरू होने जा रहे मैच के कई मायने हैं:-

  • अजिंक्य रहाणे के लिए यह टेस्ट मैच इसीलिए ज़रूरी है, क्योंकि इसके यह शायद अगली सीरीज (जो कि दक्षिण अफ्रीका के साथ होनी है) के लिए टीम में जगह पक्की करने का आखरी मौका हो सकता है, क्योंकि WTC फाइनल में वापसी वाली पारी को छोड़ दें तो पिछले कुछ समय में  रहाणे का प्रदर्शन अन्तराष्ट्रीय स्तर पर फीका नज़र आया है|

  • जयदेव उनादकट के लिए ये राह और भी कठिन है, वो अभी भारत की टीम में इसीलिए खेल पा रहे हैं, क्योंकि टीम के कई अहम् तेज़ गेंदबाजों ने या तो रेस्ट लिया हुआ है, या तो फिर वह चोटिल चल रहे हैं| अगले दौरे तक सभी के स्वस्थ होकर वापस टीम में आने के आसार बहुत प्रबल हैं, ऐसे में अगर बतौर तेज़ गेंदबाज़ अगर जयदेव को टीम में बने रहना है, तो उन्हें आज से शुरू हो रहे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा| 

क्या है इस टेस्ट से उम्मीदें?

वैसे तो इस टेस्ट सीरीज में वेस्ट-इंडीज पिछड़ी नज़र आ रही है, पर इसके आसार बहुत हैं कि, भारत के खिलाफ टीम वापसी तो करने की कोशिश करेगी| वहीं भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 से जीतने के इरादे के साथ उतरेगी, जहाँ टीम में कुछ बदलाव भी देखे जा सकेंगे|

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, रुतुराज गायकवाड़, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल , नवदीप सैनी, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, रहकीम कॉर्नवाल, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल, किर्क मैकेंजी, केविन सिंक्लेयर

Stay connected to Jaano Junction on Instagram, Facebook, YouTube, Twitter and Koo. Listen to our Podcast on Spotify or Apple Podcasts.

Related Stories

No stories found.
logo
Jaano Junction
www.jaanojunction.com