अरुणाचल के इस झील का माधुरी दीक्षित से क्या है सम्बन्ध ? Know About Sangetsar Lake of Arunachal Pradesh

संगेतसर झील अरुणाचल प्रदेश में स्थित भारत के सुंदरतम झीलों में से एक है ।कोयला फिल्म में माधुरी और शाहरुख के गाने की शूटिंग के बाद से ये माधुरी झील के नाम से लोकप्रिय है। तवांग से भारत और चीन की सीमा रेखा बूमला पास जाने के मार्ग में पड़ता है। चूंकि ये भारत - चीन की सीमा के निकट है, यहां वही पर्यटक पहुंच पाते हैं जो इस यात्रा के लिए परमिट हासिल करते हैं। तवांग से परमिट प्राप्त टैक्सी लेकर बूमला सीमा और संगेतसर झील की यात्रा की जा सकती है। यहां ठहरने की अनुमति नहीं है और ना ही कोई सुविधा है। भारतीय सेना द्वारा संचालित कैफे ज़रूर है जहां जलपान उपलब्ध होता है।

Stay connected to Jaano Junction on Instagram, Facebook, YouTube, Twitter and Koo. Listen to our Podcast on Spotify or Apple Podcasts.

Related Stories

No stories found.
logo
Jaano Junction
www.jaanojunction.com