Birsa Munda Jayanti: बिरसा मुंडा के जीवन के 10 अनजाने तथ्य, जो किसी को नहीं है पता!

आदिवासी समाज के लिए बिरसा मुंडा भगवान समान हैं. आदिवासियों के हित के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया था. इनके संघर्ष की कहानी किसी से कम नहीं है. आदिवासियों के हित के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया था. बिरसा मुंडा की तस्वीर आज भी भारतीय संसद के संग्रहालय में लगी है.
Birsa Munda Jayanti
Birsa Munda Jayanti
Published on
Updated on
2 min read
  • आदिवासी समाज के लिए भगवान दर्जा रखने वाले बिरसा मुंडा का जन्‍म 15 नवंबर को 1875 में हुआ था. आदिवासी परिवार में बिरसा मुंडा जन्म हुआ था. बिरसा मुंडा के बारे में कहा जाता है कि पढ़ाई के दौरान मुंडा समुदाय के बारे में आलोचना की जाती थी, जो उन्हें बुरा लगता था. वह इससे नाराज हो जाते थे.

  • बिरसा मुंडा ने इसके बाद आदिवासी तौर तरीकों पर बहुत ध्‍यान दिया. आदिवासी समाज के लिए बिरसा मुंडा ने बहुत संघर्ष किया. आदिवासियों के हितों के लिए बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों को लोहे के चने चबाने का काम किया था.

  • भारत में गुलामी के दौरान आदिवासियों का बहुत शोषण होता था. तब ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियां चरम पर थी. इतना ही नहीं साहूकार, जमींदार और महाजन लोग आदिवासियों को शोषण करते थे. बिरसा मुंडा ने इनके खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया था.

  • बिरसा मुंडा को आदिवासियों की जमीन को ब्रिटिश सरकार से छुड़ाने के लिए अलग जंग लड़ना पड़ा था. ब्रिटिश सरकार से जमीन छुड़ाने के लिए बिरसा मुंडा ने नारा दिया था कि अबुआ दिशुम अबुआ राज यानी हमारा देश, हमारा राज. इससे पूंजीपति और अन्‍य जमींदार लोग डरने लगे थे और धीरे धीरे अंग्रेजों के पैर से जमीन खिसकने लगी थी.

  • बिरसा मुंडा और अंग्रेजों के बीच 1897 से 1900 के बीच युद्ध हु‍आ था. इस युद्ध में करीब चार सौ सैनिक शामिल हुए थे. तब बिरसा मुंडा ने खूंटी थाने पर हमला किया था. इससे अंग्रेजों में खौफ आ गया था.

  • बिरसा मुंडा ने 1897 में तंगा नदी के किनारे हुए युद्ध में अंग्रेजी सेना को हरा दिया था. हालांकि, इस हार के बाद गुस्साए अंग्रेजों ने आदिवासियों के कई नेताओं को गिरफ्तार किया और जुल्म किए.

  • बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से डोमबाड़ी पहाड़ी पर भी युद्ध लड़ा था. बिरसा मुंडा इस क्षेत्र में लोगों को संबोधित कर रहे थे. वहीं, दूसरी और चल रहे युद्ध में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

  • चक्रधरपुर में 9 फरवरी 1900 को बिरसा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया था. बिरसा मुंडा का जेल जाने के बाद निधन हो गया. जून 1900 को रांची में बिरसा मुंडा ने अंतिम सांस ली थी.

  • बिरसा मुंडा की याद में झारखंड की राजाधनी रांची में केंद्रीय कारागार और बिरसा मुंडा के नाम से एयरपोर्ट बनाया गया है. झारखंड में बिरसा मुंडा की आदिवासी समाज के लोग पूजते हैं.

  • साल 1895 में बिरसा मुंडा ने नए धर्म की शुरुआत किया था. इस धर्म को बरसाइत कहा जाता था. बरसाइत धर्म के प्रचार के लिए 12 विषयों का चयन किया गया था. इस धर्म के नियम बहुत कड़े हैं. ऐसा कहा जाता है.

Source: ZEE

Stay connected to Jaano Junction on Instagram, Facebook, YouTube, Twitter and Koo. Listen to our Podcast on Spotify or Apple Podcasts.

logo
Jaano Junction
www.jaanojunction.com