#Newsrail : कोरोना के बाद पहली बार दसवीं तक के सभी सरकारी ,निजी, प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालय अगस्त के दूसरे सप्ताह में खोले जा सकते हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि छः अगस्त को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पहली से दसवीं तक के बच्चों की विद्यालय में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कराने और इस स्थिति में कोरोना प्रोटोकाल के नियमों के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।विजय कुमार चौधरी ने बताया कि आईसीएमआर यह जानकार दी है कि देश के 60 फीसदी लोगों में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबाडी बन गया है। यह भी बताया है कि बच्चों को कोरोना कम होता है तथा बच्चों की तुलना में कोरोना से ज़्यादा ख़तरा वयस्कों को है। शिक्षा मंत्री के अनुसार बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने पर आइसीएमआर ने सहमति दी है।इस परिप्रेक्ष्य में शिक्षा विभाग अगले दस दिनों में कोरोना महामारी की स्थितियाें पर ध्यान रख रहा है। हालात वश में रहे तो बच्चों के भविष्य के मद्देनज़र संभवतः अगस्त के दूसरे सप्ताह तक स्कूल खोल दिए जाएंगे।