
#NewsRail: देश के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ,ज़ेवर का शिलान्यास सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है। सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से उन परियोजनाओं की जानकारी मांगी जो शिलान्यास लोकार्पण के लिए तैयार हैं। उत्तर प्रदेश की ओर से भेजी गई इस सूची में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शामिल है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अगले माह गौतमबुद्ध नगर का दौरा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि योगी जी का दौरा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के मद्देनज़र होगा जिसमें वे परियोजना का पूरा ब्योरा भी देखेंगे।विधानसभा चुनाव को लेकर अगले कुछ महीने गौतम बुद्ध नगर में वीवीआईपी की चहल-पहल रहेगी। ज़िला में कई परियोजनाएं हैं जिनका शिलान्यास होना है।इसके साथ ही प्रदेश सरकार अपने स्तर से मेडिकल डिवाइस पार्क भी विकसित करने जा रही है। इनके शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर आएंगे।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण कार्य के लिए अधिकारी तत्पर हैं। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण और अधिगृहीत ज़मीन से ग्रामीणों के विस्थापन का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। ज़ेवर हवाई अड्डा के लिए अधिगृहीत ज़मीन को नागरिक उड्डयन विभाग ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ( NIAL) को लीज भी कर दी है। उम्मीद है सितंबर के पहले सप्ताह में नरेंद्र मोदी शिलान्यास कर सकते हैं।