नहीं रहे बॉलीवुड ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार; 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया

नहीं रहे बॉलीवुड ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार; 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया
नहीं रहे बॉलीवुड ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार; 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया

'ट्रेजडी किंग' के नाम से मशहूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार अब इस हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार को 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। खबर है उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली।जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।बता दें कि दिलीप कुमार हिंदी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता थे जो भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य रह चुके थे। उन्हें 1995 में भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा दिलीप कुमार को 1998 में पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से भी सम्मानित किया गया था।दिलीप कुमार के मौत के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। लोग ट्विटर के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Stay connected to Jaano Junction on Instagram, Facebook, YouTube, Twitter and Koo. Listen to our Podcast on Spotify or Apple Podcasts.

logo
Jaano Junction
www.jaanojunction.com