Sawan Somvar 2025 Date: कब है पहला सावन सोमवार? जानें तिथि, महत्व व्रत नियम और रेसिपी

Sawan Somvar 2025 Date: सावन के हर सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने के मिलती है. इस साल 11 जुलाई से सावन मास की शुरूआत हो रही है.
Sawan Somvar 2025 Date: कब है पहला सावन सोमवार? जानें तिथि, महत्व व्रत नियम और रेसिपी
Sawan Somvar 2025 Date: कब है पहला सावन सोमवार? जानें तिथि, महत्व व्रत नियम और रेसिपी
Published on
Updated on
2 min read

Sawan Somvar 2025: सावन हिंदू धर्म का पवित्र महीना है. इस बार सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 9 अगस्त तक चलेगा. यह पूरा महीना विशेष रूप से, भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है. इस बार सावन के 4 सोमवार व्रत रखें जाएंगे. सावन के हर सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने के मिलती है और भोलनाथ के भक्त मंदिरों में दूध, दही, शहद और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. ऐसी मान्यताएं कि सावन के महीने में भगवान शिव और पार्वती की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. तो चलिए जानते हैं कब है सावन का पहला सोमवार और व्रत का महत्व, नियम और व्रत रेसिपी.

सावन सोमवार व्रत में कई लोग अन्न और नमक का सेवन नहीं करते हैं बल्कि, कुछ लोग दिनभर व्रत रखने के बाद शाम के समय अन्न और सेंधा नमक का सेवन कर लेते हैं. अगर आप व्रत में नमक और अन्न नहीं खाते हैं तो आप मखाने की खीर बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको मखाना, चीनी, दूध और इलायची पाउडर की आवश्यकता होती है.

सावन सोमवार व्रत लिस्ट- (Sawan 2025 Monday Date)

  • सावन पहला सोमवार 14 जुलाई 2025

  • सावन दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025

  • सावन तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025

  • सावन चौथा सोमवार 4 अगस्त 2025

सावन के सोमवार व्रत का महत्व- (Sawan Somvar Vrat Importance)

हिन्दुओं के लिए सावन के महीने का विशेष महत्व है और इन दिनों मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. सावन महीने के हर सोमवार को व्रत रखने का प्रावधान है. माना जाता है कि इस दौरान महादेव की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है.

सावन सोमवार व्रत नियम- (Sawan Somvar Vrat Niyam)

भक्त पूरे विधि-विधान से शि‍व को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का साथ व्रत रखते हैं. इस व्रत में सुबह स्नान के बाद भक्त भोलेनाथ की फल-फूल, दूध और जलाभिषेक से पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन पूरा दिन उपवास करने के बाद ही शाम को आहार ग्रहण करते हैं. दिन के समय फल और मीठी चीजों का सेवन कर सकते हैं. सावन मास में मांस मदिरा का सेवन वर्जित माना जाता है. कुछ लोग लहसुन प्याज का सेवन भी नहीं करते.

Source: NDTV

Stay connected to Jaano Junction on Instagram, Facebook, YouTube, Twitter and Koo. Listen to our Podcast on Spotify or Apple Podcasts.

logo
Jaano Junction
www.jaanojunction.com