भारत में शुरू हुआ Maruti e-Vitara का प्रोडक्शन, PM मोदी ने किया फ्लैग-ऑफ, 100 से ज्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट

यह पूरी तरह भारत में बनी इलेक्ट्रिक कार है, जो अब यूरोप और जापान जैसे विकसित देशों सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात की जाएगी। इस उपलब्धि के साथ भारत, सुजुकी का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।
भारत में शुरू हुआ Maruti e-Vitara का प्रोडक्शन, PM मोदी ने किया फ्लैग-ऑफ, 100 से ज्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट
भारत में शुरू हुआ Maruti e-Vitara का प्रोडक्शन, PM मोदी ने किया फ्लैग-ऑफ, 100 से ज्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट
Published on
Updated on
2 min read

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार दो अलग-अलग बैटरी पैक (49 kWh और 61 kWh) के साथ आ रही है। सिंगल चार्ज में यह SUV लगभग 500 किमी की रेंज देगी। Maruti e-Vitara को इस साल जनवरी में आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो में भी पेश किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से कंपनी की पहली ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) e-Vitara को हरी झंडी दिखाई। यह पूरी तरह भारत में बनी इलेक्ट्रिक कार है, जो अब यूरोप और जापान जैसे विकसित देशों सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात की जाएगी। इस उपलब्धि के साथ भारत, सुजुकी का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा। इसी मौके पर पीएम मोदी ने सुजुकी मोटर प्लांट में दो अन्य ऐतिहासिक प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन किया।

Maruti e-Vitara के शानदार फीचर्स

  • मारुति की इस पहली इलेक्ट्रिक SUV को प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी इसमें LED हेडलाइट्स, DRLs और टेललैंप्स जैसे फीचर्स देने जा रही है। गाड़ी में 18-इंच अलॉय व्हील्स और एक्टिव एयर वेंट ग्रिल दी जाएगी, जो एयरोडायनामिक एफिशिएंसी बढ़ाती है।

  • SUV में दो बैटरी पैक के विकल्प होंगे—एक 48.8 kWh और दूसरा 61.1 kWh। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक चलेगी। हालांकि वास्तविक रेंज ड्राइविंग स्टाइल और ट्रैफिक कंडीशन्स पर निर्भर करेगी।

  • सेफ्टी के लिए ई-विटारा में एडवांस फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, SUV में 7 एयरबैग दिए जाएंगे, जिससे ड्राइवर और पैसेंजर दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

  • डिजाइन की बात करें तो नई e-Vitara का लुक और साइज पिछले साल पेश की गई Maruti eVX Concept से काफी मिलता-जुलता है। हालांकि, इसमें कुछ शार्प एंगल्स को हल्का कर दिया गया है। आगे और पीछे ट्राई-स्लैश LED DRLs, किनारों पर चार्जिंग पोर्ट और पीछे के व्हील आर्च पर कर्व्स दिए गए हैं।

अन्य वाहनों से मुकाबला

e-Vitara में अन्य एडवांस फीचर्स भी होंगे, जैसे ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स

कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki e-Vitara की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 17–18 लाख रुपये हो सकती है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 25 लाख रुपये तक जा सकती है।

Stay connected to Jaano Junction on Instagram, Facebook, YouTube, Twitter and Koo. Listen to our Podcast on Spotify or Apple Podcasts.

logo
Jaano Junction
www.jaanojunction.com