Jamalpur Howrah Vande Bharat: अब सिर्फ 6 घंटे 35 मिनट में तय होगी 441 किलोमीटर की यात्रा

यात्रा के दौरान यह ट्रेन आठ स्टेशनों पर रुकेगी—भागलपुर, बराहाट, मंदर हिल, हंसडीहा, नोनियात, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर शांतिनिकेतन।
Jamalpur Howrah Vande Bharat: अब सिर्फ 6 घंटे 35 मिनट में तय होगी 441 किलोमीटर की यात्रा
Jamalpur Howrah Vande Bharat: अब सिर्फ 6 घंटे 35 मिनट में तय होगी 441 किलोमीटर की यात्रा
Published on
Updated on
1 min read

जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को आज यानी 16 अगस्त को हरी झंडी दिखाई जाएगी। बिहार से बंगाल के बीच यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस आज से दौड़ने लगेगी। आइए जानें इसका रूट और किराया।

जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दरअसल भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार है, जो अब जमालपुर-हावड़ा रूट पर भी चलेगी। हालांकि इस ट्रेन का नियमित संचालन 17 अगस्त से शुरू होगा। यह नई सेमी हाईस्पीड ट्रेन 441 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। इस रूट पर यह अब तक की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन होगी।

इस ट्रेन का नंबर 22310/22309 है और यह शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन आठ स्टेशनों पर रुकेगी—भागलपुर, बराहाट, मंदर हिल, हंसडीहा, नोनियात, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर शांतिनिकेतन।

टाइम टेबल

  • 22310 जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस: जमालपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर रात 10:05 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी।

  • 22309 हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: हावड़ा से सुबह 7:45 बजे रवाना होकर दोपहर 2:15 बजे जमालपुर जंक्शन पहुंचेगी।

ट्रेन की सुविधाएं और किराया

  • इस वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे—1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) और 7 चेयर कार (CC)।

  • एसी चेयर कार (CC) में यात्रा करने के लिए किराया ₹1,290 होगा।

  • एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) में सफर करने के लिए यात्री को ₹2,335 चुकाने होंगे।

Stay connected to Jaano Junction on Instagram, Facebook, YouTube, Twitter and Koo. Listen to our Podcast on Spotify or Apple Podcasts.

logo
Jaano Junction
www.jaanojunction.com