हैदराबाद के एक कॉलेज में एक छात्र के साथ रैगिंग, यौन उत्पीड़न और धार्मिक उत्पीड़न का वीडियो वायरल होते ही देश में हंगामा मच गया है। हालांकि ज्यादातर मीडिया ने इस पर चुप्पी बनाए रखी है लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित छात्र को कुछ लड़के बुरी तरह मार पीट और धमकाने के साथ ही अल्लाह हू अकबर के नारे लगवा रहे हैं।
हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले में धोंथान्पल्ली गाँव स्थित 'आईबीएस कॉलेज' में रैगिंग और यौन प्रताड़ना का ये मामला 1 नंबर 2022 का है। वीडियो वायरल होने के बाद इसके ख़िलाफ़ शिक़ायत 11 नवंबर को दर्ज हुई है| कॉलेज के प्रथम वर्ष लॉ के छात्र हिमांक बंसल ने स्थानीय थाने में अपने साथ हुए इस घटना का विवरण देते हुए रेवा नाम के आरोपी सहित 15- 20 सीनियर छात्रों के ख़िलाफ़ एफ.आइ.आर. दर्ज करवाई है । एफ.आइ.आर. के अनुसार हिमांक ने बताया है कि 1 नवंबर 2022 को दोपहर साढ़े तीन बजे I&J Boys हॉस्टल के उसके कमरा नंबर J-502 में रेवा सहित 15-20 लड़के घुस आए और उसे बुरी तरह मारने पीटने लगे, उसके गुप्तांगों से छेड़खानी की गई। मुख्य आरोपी बी बी ए तृतीय वर्ष के छात्र रेवा ने अपना गुप्तांग उसके मुंह में घुसेड़ने की कोशिश की। हिमांक ने आरोप में लिखा है कि उसके कपड़े फाड़ कर उसे नग्न कर के पीटा गया। आरोपियों ने कहा - 'इसे तब तक पीटो जब तक मर न जाए।' हिमांक ने बताया कि इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की वजह से वह आत्महत्या कर लेना चाहता था।
फिलहाल स्थानीय थाने में धारा 307, 323, 450, 342, 506 के साथ ही एंटी रैगिंग एक्ट के तहत केस संख्या 506/2022 दर्ज कर लिया गया है।
मामले में धार्मिक प्रताड़ना का भी ज़िक्र आया है, हालाँकि पुलिस इस बात को नकार रही है | घटना का वीडियो ट्विटर पर आंध्रप्रदेश के भाजपा महासचिव विष्णुवर्धन रेड्डी और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता, शशांक शेखर झा ने भी साझा किया है।
मामले से राजनीतिक माहौल भी गर्म होने लगा है क्योंकि इस क्षेत्र के सांसद AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी हैं जिनका अब तक कोई बयान सामने नही आया है।