X / ADG Zone Varanasi
News रेल

ब्रेन ट्यूमर का इलाज करा रहा 9 साल का बच्चा एक दिन के लिए बना आईपीएस अधिकारी : देखिए वायरल वीडियो

वाराणसी से यह वीडियो वायरल हो रहा है, जहाँ 9 वर्षीय रणवीर भारती को एक दिन के लिए आईपीएस ऑफिसर बनाया गया।

Shreya Priya Singh

आपने हमेशा सुना होगा कि आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए UPSC का एग्जाम देना होता है और UPSC कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। लेकिन वाराणसी से यह वीडियो वायरल हो रहा है, जहाँ 9 वर्षीय रणवीर भारती को एक दिन के लिए आईपीएस ऑफिसर बनाया गया।

ADG ज़ोन वाराणसी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "09 वर्षीय बालक रणवीर भारती का ब्रेन ट्यूमर का इलाज महामना कैंसर अस्पताल वाराणसी में चल रहा है। ऐसी अवस्था में रणवीर ने आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा व्यक्त की, तो पीयूष मोर्डिया, ADG वाराणसी और ADG जोन वाराणसी के कार्यालय में बच्चे की इच्छा पूरी की गई।"

वीडियो वायरल होने के बाद 6.2K व्यूज़, 186 लाइक्स, 18 कमैंट्स और 51 रिपोस्ट के साथ ना सिर्फ ट्विटर (X) वल्कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लोगों ने आईपीएस ऑफिसर पीयूष मोर्डिया और पूरी ADG वाराणसी टीम की जमकर तारीफ की और बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई।

Stay connected to Jaano Junction on Instagram, Facebook, YouTube, Twitter and Koo. Listen to our Podcast on Spotify or Apple Podcasts.

Uttar Pradesh: Five Arrested for Gang Rape of Employee at Agra Homestay