Sawan Somvar 2025: सावन हिंदू धर्म का पवित्र महीना है. इस बार सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 9 अगस्त तक चलेगा. यह पूरा महीना विशेष रूप से, भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है. इस बार सावन के 4 सोमवार व्रत रखें जाएंगे. सावन के हर सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने के मिलती है और भोलनाथ के भक्त मंदिरों में दूध, दही, शहद और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. ऐसी मान्यताएं कि सावन के महीने में भगवान शिव और पार्वती की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. तो चलिए जानते हैं कब है सावन का पहला सोमवार और व्रत का महत्व, नियम और व्रत रेसिपी.
सावन सोमवार व्रत में कई लोग अन्न और नमक का सेवन नहीं करते हैं बल्कि, कुछ लोग दिनभर व्रत रखने के बाद शाम के समय अन्न और सेंधा नमक का सेवन कर लेते हैं. अगर आप व्रत में नमक और अन्न नहीं खाते हैं तो आप मखाने की खीर बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको मखाना, चीनी, दूध और इलायची पाउडर की आवश्यकता होती है.
सावन पहला सोमवार 14 जुलाई 2025
सावन दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025
सावन तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025
सावन चौथा सोमवार 4 अगस्त 2025
हिन्दुओं के लिए सावन के महीने का विशेष महत्व है और इन दिनों मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. सावन महीने के हर सोमवार को व्रत रखने का प्रावधान है. माना जाता है कि इस दौरान महादेव की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
भक्त पूरे विधि-विधान से शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का साथ व्रत रखते हैं. इस व्रत में सुबह स्नान के बाद भक्त भोलेनाथ की फल-फूल, दूध और जलाभिषेक से पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन पूरा दिन उपवास करने के बाद ही शाम को आहार ग्रहण करते हैं. दिन के समय फल और मीठी चीजों का सेवन कर सकते हैं. सावन मास में मांस मदिरा का सेवन वर्जित माना जाता है. कुछ लोग लहसुन प्याज का सेवन भी नहीं करते.
Source: NDTV